पुल निर्माण पुरा करने की मांग को लेकर अन्न दाता मंच का प्रदर्शन

पुल निर्माण पुरा करने की मांग को लेकर अन्न दाता मंच का प्रदर्शन

जमालपुर, मिर्ज़ापुर
बताते चलें कि दिनांक २४जून २०२१ को उस समय के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री माननीय श्री केशव मौर्या जी के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किये गये पुल का निर्माण अभी तक पुरा नही हो सका है।विकास खण्ड जमालपुर के आधे हिस्से को ओड़ी-जमालपुर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले मुर्दहवा नाले पर पिछले दो साल से बन रहें पुल के निर्माण का कार्य अभी तक गुणवत्ता विहीन एवं आधा-अधुरा पड़ा हुआ है।पुल का निर्माण कार्य समय से पुरा नहीं होने के चलते पिछले दो साल से यहां के आस-पास के लोग अपने बड़े वाहनों के लिए सिर्फ पांच सौ मीटर आने-जाने के लिए लगभग पांच किलोमीटर का चक्कर लगा रहे हैं।बहुत कहने के बाद निर्माणाधीन पुल के बगल से आने-जाने के लिए अस्थायी मार्ग का निर्माण किया गया,लेकिन वह भी इतना जर्जर है कि आये दिन इस पर दुर्घटनाएं होती रहती है,जिसके चलते अक्सर यह रास्ता बंद ही रहता है।इस पुल के निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है लेकिन कार्य में कभी भी तेजी नहीं लाया गया।आज स्थिति यह कि यह मार्ग बरसात होते ही कभी भी पुर्ण रुप से बंद हो सकता है।शासन की उदासीनता कहें या कार्यदाई संस्था की लापरवाही या ठीकेदार की मनमानी कभी भी इस पुल के निर्माण को गंभीरता से नहीं लिया गया।मजबूरन इस पुल के निर्माण को बरसात से पहले पूरा करने की मांग को लेकर अन्न दाता मंच के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित मनोज सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह,अरुण सिंह,बच्चा लाल यादव,विनोद सिंह,ओमप्रकाश,नितीश पटेल,अभिषेक पटेल,महानंद बियार,लालजी बियार,सेखर,सुराज सिंह,राजन गुप्ता,अमीत सिंह,शशि सिंह, रहमान, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks