करो योग रहो निरोग -डॉ ज्योत्सना राय।

शिक्षा शास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वराणसी द्वारा सात दिवसीय योग सप्ताह का उद्घाटन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो.शैलेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से योग को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजिका डॉ ज्योत्सना राय ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि योग लंबी आयु के लिएआधार पीठ है। यदि हम सतत योग करते रहते हैं तो सदैव निरोग रहेंगे। योग सप्ताह के प्रथम दिन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पल्लवी रितिका आरती मंजू स्वाति प्रिया रेखा अर्चना रामप्रकाश दीपमाला यशवंत संजीता रोहिणी राजेश रेशमा नीतू राधा रवी कांत यासमीन सोनी वर्मा पूजा साहनी दीपा यादव सुनील विकास सोनम इंद्रजीत मोहित सूरज विपिन प्रेम प्रकाश सुनील सिंह यादव ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन उमुल फातमी व धन्यवाद ज्ञापन शिखा राय के द्वारा किया गया| इस अवसर पर विभाग में समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। यह जानकारी विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवरतन सिंह ने दी।