
धनबाद
सिंदरी (घनबाद)22मई ।
केंद्रीय सदस्य व मीडिया पैनेलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा जी के नेतृत्व में झामुमो महानगर समिति के पदाधिकारी एस.एन.एम.एम.सी.एच धनबाद में सेवा रद्द किए गए स्वास्थ कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालिन धरना पर बैठें कर्मियों से मिले। नीलम मिश्रा जी ने स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि .. साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने की षड्यंत्र रची जा रही है। झारखंड सरकार में लोगों को रोजगार देने की प्रयास की जा रही है छीनने कि नहीं अतः अन्य राजनीतिक दलों द्वारा यहां पर आकर सरकार के विरोध में षड्यंत्र करना और अनाप-शनाप बयानबाजी करना कहीं से उचित नहीं है।धनबाद का सबसे बड़ा अस्पताल एस.एन.एम.एम.सी.एच में जो कर्मी 2015 से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत है उन कर्मियों पर किसी तरह का अत्यचार नही किया जाएगा । पिछले 8 से 10 वर्षों तक उन लोगों ने अस्पताल में अपनी सेवा दी है। कोरोना काल में जब अपने भी मरीजों के पास नहीं जाते थे तब इन लोगों ने मरीजों कि सेवा जान दांव पर रखकर किया ।.
झामुमो सदैव उन कर्मियों के साथ है हमलोग स्वास्थ्य विभाग से वार्ता करेंगे। जरूरत पड़ी तो माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष लखन प्रामाणिक,पूर्व केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो,महानगर अध्यक्ष मन्टू कुमार चौहान, महानगर उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता,बंटी सिंह,महानगर संयुक्त सचिव सुदीप दत्ता, महानगर कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार,महानगर सदस्य वकील दास,अमित महतो,कार्तिक दास अन्य उपस्थित थे।