न्यूज़ :-
कासगंज,पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मंच के बैनर तले सरकारी कर्मचारियों ने निकाला जुलूस ॥
कासगंज रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मंच के बैनर तले निकला जुलूस ॥

राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन जो भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2004 से सभी सरकारी कर्मचारियों की बंद कर दी ॥
नई पेंशन स्कीम जो की राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी जिसके दुष्परिणाम कर्मचारियों के सामने आ रहे हैं ॥
सरकारी कर्मचारीयों ने नई पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए एक मशाल जुलूस निकाला ॥
मशाल जुलूस जो रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर कासगंज शहर के गांधी मूर्ति बारहद्वारी होते हुए बिलराम गेटसे होकर नदरई गेट पहुंचा और कासगंज स्टेशन पर पहुंच कर समाप्त हुआ॥
संयुक्त मोर्चा के द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं प्रधान मंत्री भारत सरकार के नाम से तहसीलदार कासगंज को दिया गया ॥
कार्यक्रम के दौरान श्री सतीश चंद्र मंडल मंत्री पूर्वोत्तर रेलवे ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन एवंश्री हर्षवर्धन शाखा अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन कासगंज एवंश्री शीलेद्र शीलू धनगर शाखा मंत्री ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन शाखा कासगंज श्रीरमेश चंद्र वर्मा जिला मंत्री संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद कासगंज एवं राज्य सरकार के अन्य घटक शामिल रहे॥