लखनऊ
हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए हज यात्रियों का पहला जत्था

हज हॉउस से बस के ज़रिये एयरपोर्ट हुए रवाना
दोपहर 12:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ेगी पहली फ़लाइट
राज्य मंत्री दानिश आज़ाद, मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, हज कमेटी चेयरमैन मोहसिन रज़ा और मुस्लिम धर्मगुरु ने दिखाई हरि झंडी
उत्तर प्रदेश में लगभग 25000 हज यात्री कर रहें यात्रा
लखनऊ से 13000 यात्री करेंगे यात्रा
दिल्ली से लगभग 12000 यात्री जाएंगे हज पर
पिछले साल कोविड-19 की वजह से कम यात्रियों ने ही हज यात्रा की थी
इस बार बड़ी संख्या में लोग हज यात्रा के लिए हो रहे रवाना
हज यात्रियों के लिए सभी इंतजाम हुए पूरे