
मजदूरी के पैसे मांगने पर पीट पीट कर हत्या।
कासगंज,थाना कासगंज के अन्तर्गत मौ.अशोक नगर में एक व्यक्ति की हत्या का समाचार है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना उझानी , जनपद बदायूं के ग्राम हुसैन पुर निवासी किशनलाल ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र चमन प्रकाश जो कासगंज में पिछले ४_५ सालों से कासगंज के अशोक नगर में ट्रेक्टर मालिकों के यहां नौकरी करता था आज उसकी हत्या हो गई है , घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान एवं थाना प्रभारी कासगंज मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच गए और शव को पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और प्रथम दृष्टया मामला मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर जान पड़ता है , तथापि पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी बताई जाती है।