नगर निगम बरेली मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह निलंबित

नगर निगम बरेली मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह निलंबित

निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय लखनऊ से संबद्ध

नोएडा प्राधिकरण तैनाती में भी हुई थी गड़बड़ी तब भी हुए थे निलंबित

बरेली। नगर निगम में चर्चित मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। उन्हें निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उन पर कई गंभीर आरोप हैं। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात इस प्रकरण में बरेली मंडल आयुक्त जांच अधिकारी नामित किया गया है।नगर निगम में गुणवत्ता, समय से कार्य पूरे न होना,ठेकेदारों का लंबे समय तक भुगतान ना होना, मनमानी, कमीशनखोरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। निर्माण विभाग में अपने चहेतों पर मेहरबान चीफ इंजीनियर हमेशा चर्चा में रहे सड़क और गलियों में गड्ढे भरने के नाम पर 30 प्रतिशत तक कमीशन संबधी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं।
बताया जाता है कि नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कथित गंभीर शिकायतों और मनमानी पर अंकुश लगाना चाहा लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली। निर्माण विभाग में अधीनस्थ बेलगाम अधिकारियों से लगातार विभागीय छवि प्रभावित हो रही है। इसलिए नगर आयुक्त ने पिछले माह 10 अप्रैल को चीफ भूपेश कुमार सिंह से संबंधित गड़बड़ियां, मनमानी, पत्राचार उत्तर नहीं देना, समय से कार्य निष्पादन नहीं होना, आदि उदाहरण सहित गोपनीय पत्र शासन में प्रेषित किया। नगर आयुक्त द्वारा प्रस्तुत पत्र पर प्रमुख सचिव नगर विकास ने अंतरिक जांच कराई और संबंधित आरोप सही पाए गए। इस पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मुख्य अभियंता (सिविल) भूपेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। आरोपी चीफ इंजीनियर निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय से संबद्ध किए गए हैं।मुख्य अभियंता नगर निगम भूपेश कुमार सिंह मुख्य महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी पद भी संभाले हुए हैं।बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी में ऐसा कोई पद नहीं होता है। उन पर लंबे अरसे से लगातार गंभीर आरोप लगते रहे हैं। ऊंची पहुंच और संरक्षण मिलने से सुरक्षित बने रहे। जबकि लगातार निर्माण कार्यों में में मनमानी और घटिया कार्य शिकायतें मिलती रही हैं।विभागीय सूत्रों ने बताया भूपेश कुमार सिंह नोएडा प्राधिकरण में भी तैनात रहे हैं। वहां पर विज्ञापन बोर्डिंग और होर्डिंग में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई थी। तब उन्हें निलंबित किया गया था लेकिन विभागीय संरक्षण होने के कारण हमेशा मलाईदार पदों पर तैनात रहते रहे हैं। बरेली तैनाती अवधि में तमाम गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि बरेली में वरिष्ठ अफसरों द्वारा बैठक में भी भाग लेना उचित नहीं समझते थे।बताया जाता है कि मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं लेकिन उन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इसलिए अब उनके चहेतों पर भी गाज गिरना तय है। बताया जाता है नगर आयुक्त द्वारा कई बार विभागीय कार्रवाई पर जोर दिया था लेकिन चीफ इंजीनियर कार्यालय में निर्देश दवा दिए। माना जा रहा है कि अब और अन्य पर भी जल्द कार्रवाई होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks