
भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई।
कासगंज,जनपद के कस्बा सहावर में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के साथ शोभायात्रा , उल्लास पूर्वक पूरे कस्बे से निकाली गई।
सबसे पहले भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का जलाधिवास ,अन्नाधिवास ,पुष्पाधिवास, घृतादि वास ,सहस्त्राधिवास , पंचामृत अभिषेक के बाद प्रतिमा को मुख्य रथ पर स्थापित करके पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। इसके बाद माता गमा देवी धाम में मंदिर के आचार्य महन्त रविकांत शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार , धार्मिक अनुष्ठान ,हवन ,यज्ञ ,पूजन के साथ भगवान परशुराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
कार्यक्रम के दौरान सोरों पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल मेहरे , प्रदीप रघुनंदन ब्रजेश मिश्रा , अम्बरीष शर्मा , परशुराम पचौरी ,नीटू भारद्वाज , लक्ष्मीकांत दीक्षित , ललित दीक्षित , अंकुर दीक्षित ,मोनू पाण्डेय , जितेन्द्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।