
जनशिकायतों का निस्तारण,नहीं तो होगी कार्यवाही
एटा, । शनिवार को तहसील सदर में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों के समक्ष फरियादियों ने 53 शिकायतें प्रस्तुत की।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने अधिकारियों को शासन से लागू नई व्यवस्था के तहत प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन स्तर से लगातार शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता करके की जा रही है। ऐसी स्थिति में सभी अधिकारी अपने पोर्टल को स्वयं चेक करें।
डीएम ने आगरा रोड नाले की सफाई न किए जाने की शिकायत पर ईओ एटा को टीम बनाकर सफाई करने के निर्देश दिए। तहसील एटा में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई। सीएमओ डॉ. यूके त्रिपाठी, एसडीएम सदर शिव कुमार, पीडी निर्मल द्विवेदी, डीएसओ कमलेश गुप्ता, बीएसए संजय सिंह, डिप्टी आरएमओ नन्द किशोर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जलेसर तहसील में 28 में से तीन का निस्तारण
जलेसर। तहसील जलेसर में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार ने जनसमस्याओं को सुना। एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 28 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
अलीगंज में 15 में से दो शिकायतों का निस्तारण
अलीगंज। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अलीगंज तहसील सभागार में हुआ, जिसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार ने जनसमस्यायें सुनी। तहसील अलीगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त 15 शिकायतों में से दो का निस्तारण किया गया।