मथुरा फ़्लैश ।
मथुरा । एक लाख के इनामी बदमाश से मुठभेड़ ।

जैत पुलिस व राईबर्ड टीम की हुई मुठभेड़ ।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश हुआ घायल ,एक हुआ फरार ।
घायल बदमाश रोहतास गुर्जर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती ।
दोनो पैरो में गोली लगने से गंभीर रूप से हुआ घायल ।
पिछले 2 साल से पुलिस को थी इसकी तलाश ।
2021 में बरसाना में पुलिस पर फायरिंग के बाद से चल रहा था रोहतास फरार ।
2021 में हुई फायरिंग की घटना में एक पुलिसकर्मी भी हुआ था घायल ।
रोहतास पर संगीन धाराओं के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज ।
जून 2022 में 50 हजार से इनाम बढ़कर हुआ था एक लाख ।
राजस्थान से भी 25 हजार का रोहतास पर घोषित है इनाम ।
मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल व पिस्टल हुई बरामद ।
थाना जैत क्षेत्र में पेलखू चौराहे पर हुई मुठभेड़ ।