छात्र का नही किया एडमिशन, दबंगों ने शिक्षक को जमकर पीटा, दी तहरीर
अमांपुर में दबगों ने शिक्षक पर लाठी-डंडों से किया हमला
अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कॉलेज के शिक्षक को छात्र का कक्षा 11 में एडमिशन नही करने की मिली सजा
दबंगों की कार्यशैली से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

अमांपुर: कस्बा के मक्खन लाल इंटर कॉलेज के प्राइवेट शिक्षक को ब्लैक लिस्ट छात्र को कक्षा 11 में एडमिशन ना देना भारी पड़ गया। इसके लिए दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है। क्षेत्र के गांव नगला हाथी निवासी अजित कुमार वर्मा पुत्र वीरी सिंह वर्मा कस्बा के मक्खन लाल इंटर कॉलेज में प्राइवेट शिक्षक है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे थे। तभी फरहान पुत्र नफीस अहमद निवासी ददवारा कक्षा 11 में एडमिशन लेने के लिए आया। चूकि उपरोक्त छात्र पूर्व में ब्लैक लिस्टेड है। जिसके कारण उसको एडमिशन देने से मना कर दिया गया। तभी छात्र और उसका पिता धमकी देने लगा कि हमारा एडमिशन नही किया तो विद्यालय नहीं चलने देंगे। अन्य शिक्षकों के आने पर वह गाली गलौज करते हुए भाग गया। छुट्टी के समय वह विद्यालय से वापस अपने गांव नगला हाथी वापस लौट रहे थे। तभी सहावर तिराहे से पहले घात लगाए बैठे फरहान और उसके पिता नहीस अहमद ने अपने अपने साथियों के साथ में मिलकर शिक्षक को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।आरोपितों ने शिक्षक के कपड़े भी फाड़ दिए।