अंडर 19 ओपेन एवं बालिका राज्य शतरंज चैंपियनशिप मेंअजय सन्तोष एवं वैष्णवी प्रकाश चैंपियन

अंडर 19 ओपेन एवं बालिका राज्य शतरंज चैंपियनशिप मेंअजय सन्तोष एवं वैष्णवी प्रकाश चैंपियन

आज दिनांक 20.05.2023 दिन शनिवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता, वाराणसी के प्रांगण में में चल रहे तीन दिवसीय इंटरनेशनल रेटिंग (फिडे) उ0प्र0 राज्य स्तरीय अंडर -19 शतरंज चैंपियनशिप 2023-24 वी0पी0एस0 कप का आज अन्तिम दिन था । सायं 4ः30 बजे मुख्य अतिथि श्री ए0के0 रायजादा (सचिव शतरंज संघ उत्तर प्रदेश ) के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस खेल का आयोजन वाराणसी शतरंज संघ व वाराणसी पब्लिक स्कूल अंडर एजेज आॅफ चेस स्पोटर््स एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 18 मई से 20 मई 2023 तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा-
वाराणसी 17वी यू पी स्टेट अंडर 19 ओपन फिडे रेटिंग वी0 पी0 एस0 कप शतरंज चैंपियनशिप में नोएडा के अजय सन्तोष पर्वतरेड्डी अपने सभी बाजी जीतकर ओपन वर्ग में विजेता हुए। अजय ने अंतिम चक्र में मेरठ के गोपाल कृष्ण को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। वहीं वाराणसी की उदीयमान एवम प्रतिष्ठित खिलाड़ी वैष्णवी प्रकाश अविजित रहते हुए बालिका वर्ग में विजेता हुई। अंतिम चक्र की बाजी में उन्होंने झांसी की पूर्वी राजपूत के साथ बाजी ड्रा खेली।
बालको के वर्ग में अंतिम चक्र की बाजी दूसरे बोर्ड पर आगरा के श्रेयष सिंह ने कानपुर के विदित को, तीसरे बोर्ड पर रामानुज मिश्रा कानपुर व शिवेश सिंह वाराणसी के बीज बाजी बराबर रही। चैथे बोर्ड पर प्रखर ने प्रयागराज के हसनैन को हराया। एवं वाराणसी के श्रेयष मिश्रा और वाराणसी के आर्य बरनवाल तथा वाराणसी के ही माज इकबाल व नन्दन सिंघल के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी।
बालकों के वर्ग में निम्न खिलाड़ी राज्य शतरंज टीम में चयनित किए गए।

  1. अजय सन्तोष पर्वतरेड्डी 2. श्रेयष सिंह आगरा p
  2. प्रखर त्रिपाठी वाराणसी 4. रामानुज मिश्र कानपुर
    बालकों के वर्ग में निम्न खिलाड़ी राज्य शतरंज टीम में चयनित किए गए।
  3. अजय सन्तोष पर्वतरेड्डी 2. श्रेयष सिंह आगरा
  4. प्रखर त्रिपाठी वाराणसी 4. रामानुज मिश्र कानपुर
    रिजर्व खिलाड़ी 1 शिवेश सिंह वाराणसी 2 केशव सिंघल वाराणसी।
    बालिका वर्ग में पहले बोर्ड पर वैष्णवी प्रकाश व झांसी की पूर्वी राजपूत तथा दूसरे बोर्ड पर ऐशानी पाठक वाराणसी व निशा भूषण उन्नाव के बीच बाजी बराबरी पर छूटी। तीसरे बोर्ड पर रिया मिश्रा बलिया ने रिद्धिमा मिश्रा कानपुर को हराया तथा चैथे बोर्ड पर अर्चिता अग्रवाल प्रयागराज के बीच बाजी बराबरी पर छूटी।
    बालिका वर्ग में निम्न खिलाड़ी राज्य शतरंज टीम में चयनित किए गए।
  5. वैष्णवी प्रकाश वाराणसी 2. पूर्वी राजपूत झांसी
  6. रिया मिश्रा बलिया 4. निशा भूषण उन्नाव
    रिजर्व खिलाड़ी 1 वल्लभी गोयल वाराणसी 2 ऐशानी पाठक वाराणसी।
    ये सभी खिलाड़ी गुजरात मे आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि श्री ऐ0के0 रायजादा (सचिव शतरंज संघ उत्तर प्रदेश ) सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी एवं आधिकारिक रूप से खेल के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर वाराणसी शतरंज संघ के सचिव श्री विजय कुमार, मुख्य निर्णायक कविता पटेल, सह निर्णायक आनंद सिंह, निर्णायक मण्डल में दिनेश दत्त पाठक, साहाब अहमद फारूकी, सुनील शात्री, राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष श्री नीलकान्त गुप्ता, सहनिदेशक मंडल मे श्री शशिकान्त गुप्ता व श्री के0के0 पाण्डेय, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पाॅल, उप प्रधानाचार्या डाॅ0 नित्या चैबे समन्यवक श्रीमती मीना अवस्थी, कु0 रूबी, खेल के सभी श्री राधेकान्त शुक्ला व शिक्षक अन्य कर्मचारी व विभिन्न जिलों के विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी, कोच, अभिभावक उपस्थित थेे।
    यह जानकारी ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्री अमित पाण्डेय ने दी है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks