
ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान खां के बेटे मूसा खान की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। उधर कुआं खेड़ा निवासी बैंककर्मी भी पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद अब ठाकुरद्वारा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हो गई है। जबकि नगर में चार और देहात में तीन हॉट स्पॉट मिलाकर 7 हो गए हैं। हालांकि इससे पहले बनाए गए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन में शामिल हो चुके हैं।
मंगलवार को सपा विधायक नवाब जान खान के बेटे मूसा खान और कुआंखेड़ा खालसा निवासी बैंककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मुरादाबाद की शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने मुरादाबाद में ही जांच कराई थी। जबकि विधायक नवाब जान ने सहित उनकी पत्नी शाइस्ता बेगम, बेटी, मां हज्जन बानो और गनर सहित तमाम लोगों की जांच ठाकुरद्वारा सीएचसी पर की गई थी। जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट आई है। जिसके बाद अब ठाकुरद्वारा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हो गयी है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विधायक नवाब जान के आवास को चारों ओर से सील कर दिया है। जबकि एसडीएम ने इसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। उधर, कुआं खेड़ा खालसा में भी हॉटस्पॉट बनाया गया। अब नगर में मोहल्ला ताली, नई बस्ती लल्ला कालोनी, काशीपुर चुंगी, माता मंदिर रोड और विधायक आवास कुल चार हॉटस्पॉट बन गए हैं। जबकि गांव शेरपुर पट्टी, राघोवाला और कुआंखेड़ा को भी हॉटस्पॉट बनाया गया है।