पीलीभीत में हुई विभत्स घटना ,पुलिस का वहशियाना चेहरा उजागर

पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के बाद पुलिस थाने में सुनवाई न होने से परेशान पिता ने आत्महत्या कर ली ।
पूरी रात नाबालिग के साथ रेप के बाद पीड़ित को घर छोड़ गए थे आरोपी
बार बार शिकायत करने पर भी SO अमरिया मुकेश शुक्ला ने नहीं लिखी रिपोर्ट
पीड़िता के परिवार वालो ने किया हंगामा तो SP ने जांच के बाद SO को किया सस्पेंड
शिकायत करने पर आरोपियों ने दी थी जान से मारने की दी धमकी ,शिकायत ले कर थाने पहुचे पीड़ित के पिता को SO ने भगा दिया था
SP के आदेश पर 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, 1 अभी फरार है