
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना सिकन्दर पुर वैश्य पुलिस ने क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि चैकिंग के दौरान ग्राम रसूल पुर अरौरा तिराहा म्याऊं छितैरा रोड पर एक अभियुक्त अहमद पुत्र शाहिद निवासी मौ मुगल थाना सहावर कासगंज को ५० किलोग्राम नीलगाय के मांस , एक तमंचा ३१५ बोर , एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य अभियुक्त इजहार पुत्र गुड्डू निवासी मौ .मुगल थाना सहावर कासगंज ,नूर आलम पुत्र चमन ,मुल्ली पुत्र नामालूम निवासी मौ.झंडा थाना सहावर भागने में सफल रहे । जिनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या ७१/३३ के अन्तर्गत धारा ५१ , वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा ३/२५ के तहत अभियुक्तों के खिलाफ केस पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही बताई जाती है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।