
कासगंज जिला रग्बी संघ द्वारा रग्बी प्रतियोगिता आयोजित।
यहां १७_१८ म ई को के ए कालेज के क्रीड़ांगन में रग्बी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जूनियर लड़के , लड़कियां एवं सीनियर लड़के लड़कियों ने भाग लिया । कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक रुस्तगी ने प्रतियोगिता कि उद्घाटन किया तथा रग्बी और अमेरिकन फुटबाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी तथा प्रशिक्षक मोहितांश कुमार ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
कालेज के खेत कूद विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि परिणाम इस प्रकार रहे।
१ .चौ.दाताराम सिंह इन्टर कालेज ,बरवारा , जूनियर लड़के
२.कासगंज रिफार्मर ३.कासगंज शोल्जर ।
जूनियर लड़कियां १.चौ.दाताराम सिंह इन्टर कालेज बरवारा ,२.कासगंज टाइकून ३.कासगंज ग्लैन्डियर्स ।
सीनियर लड़कियां
के ए कालेज कासगंज २.कासगंज रैंजर्स ३.कासगंज जैट्स रहे।
सीनियर लड़के।
१.केए पी जी कालेज कासगंज।२.कासगज कमांन्डर ३.कासगंज ब्रेकर्स रहे।