
विश्व हिन्दू परिषद ने शहर में धूमधाम से निकाली भगवान शनिदेव की शोभायात्रा
एटा,ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को शनिदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विहिप/बजरंग दल ने काली माता मंदिर ठंडी सड़क से पूजन आदि कर शनिदेव के चित्र को रथ में शुशोभित कर नगर में निकाली शोभायात्रा।
शोभायात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक विकास सामर्थ्य ने दीप प्रज्वलित कर किया काली माता मंदिर से मेहता पार्क, घंटाघर, जी.टी. रोड़ होते हुऐ आगरा रोड़ स्थित शनिदेव मंदिर पर समापन किया
शोभायात्रा में मुख्य रुप से संयोजक का कार्य पवन कुमार नगर संयोजक बजरंग दल द्वारा किया गया।
शोभायात्रा में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, आरएसएस जिला कार्यवाह संजीव पांडे, विहिप कार्य अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता, प्रभात कुलश्रेष्ठ, शिवांग गुप्ता, सौरभ सोलंकी, मुकेश राठौर, सुभाष पाल,अवधेश कुशवाहा, राकेश गुप्ता आरटीओ, प्रदीप गुप्ता भामाशाह, मातृशक्ति रत्नेश गुप्ता, ममता सिंह, सुनीता गुप्ता रीना वर्मा, अंजली गुप्ता आदि दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ शोभायात्रा में सम्मलित रहें।