एटा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकरके निर्देशन में महिला थाना कैंपस संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 19.05.2023 को आपसी मतभेदों के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया
वादी प्रियंका पुत्र श्री प्रभु दयाल निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात जिला एटा
प्रतिवादी दिनेश कुमार पुत्र जयपाल निवासी कस्बा व थाना मारहरा जिला एटा
आपसी मतभेदों के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती
काउंसलर नीलम गुप्ता बृजबाला वशिष्ठ पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथलेश पूजा मौजूद रहे।