गुरुग्राम में बॉयफ्रेंड ने ही मारी थी मॉडल को गोली*
*डॉक्टरों ने वैंटिलेटर से हटा रूम में किया शिफ्ट; पुलिस नहीं पहुंची अस्पताल*
गुरुग्राम

हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल मॉडल शाइना की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे वैंटिलेटर से हटा कर रूम में शिफ्ट कर दिया है, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं है। इस बीच खुलासा हुआ है कि शाइना को गोली उसके बॉयफ्रेंड धीरज ने ही मारी थी। वही उसे वीब्रेंट अस्पताल ले कर पहुंचा और बेसुध हालत में छोड़ कर फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गुरुग्राम के सेक्टर 43 में रहने वाली मॉडल साइना के माता-पिता और भाई-भाभी तो वारदात की सूचना के बाद अस्पताल पहुंच गए हैं, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अभी मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस का अस्पताल में चक्कर नहीं लगा है। 12 घंटे तक चली सर्जरी के बाद मॉडल के पेट से गोली निकाली गई। अभी वह बयान देने के काबिल नहीं है।