अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के7 सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ

अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के7 सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में उपायुक्त पूर्वी सोमेन वर्मा के निर्देशन पर तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट क्षिजित त्रिपाठी व क्राइम टीम सयुक्त ने दिनांक 21-7-2020को थाना चिनहट मैं एक चेकिंग के दौरान एक मुखबिर ने सूचना पर कमता तिराहा थाना चिनहट से वंचित अपराधी घूम रहा है चिनहट थाना प्रभारी ने बिना देर करते हुए मौके पर पहुंचकर सतपाल सिंह और मनोज कुमार उर्फ बबुआ को गिरफ्तार कर लिया कडी पूछ के दौरान उसने वाहन चोरी को कुबूल किया जिसे सुनकर पुलिस सकते में आ गई उसने बताया कि कल्ली पश्चिम सपना कार बाजार के बगल में एक सुनसान जगह पर एक fortuner कार खड़ी है वह बेची जा रही है पुलिस तुरंत हरकत में आई और सपना कार बाजार को घेर लिया और एक गाड़ी में बैठे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह लोग यहां पर यह गाड़ी बेचने के इरादे से बैठे बैठे हुए थे
अपराध करने के तरीके
यह लोग दुर्घटना वाहनों के चेचिस नंबर व गाड़ी नंबर को प्राप्त करके चोरी के वाहनों के ऊपर उनका रजिस्ट्रेशन करा कर दूसरे को बेच देते थे
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण
नंबर 1 सतपाल सिंह आयु 56 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नजीराबाद जिला कानपुर पूर्व वंचित
नंबर दो मनोज कुमार आयु 50 वर्ष पुत्र राम सुभग निवासी फजल गंज जिला कानपुर
नंबर 3 एनुल हक आयु48वर्ष पुत्र अब्दुल हक निवासी चमन गंज जिला कानपुर
नंबर 4 विकास जायसवाल आयु 42 वर्ष पुत्र जगदीश जयसवाल निवासी फजल गंज जिला कानपुर
नंबर 5 इसरार आयु 41 वर्ष पुत्र मोहम्मद इरशाद निवासी रेल बाजार जिला कानपुर
नंबर 6-जियाउल हक आयु49- अब्दुल हक निवासी फूलमती तिराहा थाना बजरिया जिला कानपुर
7- विनोद शर्मा युवा 38 वर्ष पुत्र शिवकुमार निवासी नौबस्ता थाना नौबस्ता जिला कानपुर
इन लोगों के पास से पुलिस ने बरामद किया लग्जरी 62वाहन
इन सभी अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या423/धारा ,411/413/414/419/420/468/471/484/120भवदी थाना चिनहट मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks