वाराणसी पब्लिक स्कूल,वाराणसी के प्रांगण में इंटरनेशनल रेटिंग (FIDE) उ0प्र0 राज्य स्तरीय अंडर -19 शतरंज चैंपियनशिप 2023-24 VPS-CUP का उद्घाटन हुआ संपन्न

सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 18.05.2023 दिन गुरूवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता, वाराणसी के प्रांगण में इंटरनेशनल रेटिंग (FIDE) उ0प्र0 राज्य स्तरीय अंडर -19 शतरंज चैंपियनशिप 2023-24 VPS-CUP का उद्घाटन अपराह्न 2 बजे मुख्य अतिथि श्री हिमांशु नागपाल (मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी) एवं विशिष्ट अतिथि ए0के0 रायजादा (सचिव, शतरंज संघ, उत्तर प्रदेश) के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस खेल का आयोजन वाराणसी शतरंज संघ व वाराणसी पब्लिक स्कूल अंडर एजेज आॅफ चेस स्पोटर््स एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 18 मई से 20 मई 2023 तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई है। उद्घाटन के अवसर पर ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी सदस्य श्री अमित पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट कर व प्रतीक चिन्ह लगाकर किया इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान व गणेश वन्दना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज के खेल के द्वारा बच्चों की तार्किक, बौद्धिक व चिन्तन क्षमता को बल मिलता है इस प्रकार के खेल बच्चों के चतुर्दिक विकास में सहायक होते है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने आधिकारिक रूप से खेल की उद्घाटन की घोषणा की। इसके उपरान्त विशिष्टि अतिथि श्री ए0के0 रायजादा ने सभी प्रतिभागियो को खेल के प्रति अनुशासन व खेलभावना बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया और अपने उद्बोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्टस एसोसिएशन चयनित खिलाड़ियों की लीग कराएगी तथा स्टेट रेटिंग अन्तर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन सभी जिलों में करेगी।
इस अवसर विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री नीलकान्त गुप्ता, सहनिदेशक मंडल मे श्री शशिकान्त गुप्ता व श्री के0के0 पाण्डेय, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पाॅल, उप प्रधानाचार्या डाॅ0 नित्या चैबे समन्यवक श्रीमती मीना अवस्थी, कु0 रूबी, खेल के सभी शिक्षक अन्य कर्मचारी व विभिन्न जिलों के विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी, कोच, अभिभावक उपस्थित थेे।
यह जानकारी ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्री अमित पाण्डेय ने दी है।