लखनऊ यू0पी0,,,
यू0पी0 के कासगंज जिले से अपडेट ।

कासगंज जिले के मिर्जापुर, नगरिया बिधुत केंद्र बिधुत ट्रपिंग से किसान बर्बादी के कगार पर किसानों की सेकड़ो बीघा मक्का मूंग ईंख की फसल सिंचाई के अभाव में सूखने के कगार पर
मिर्जापुर बिधुत केंद्र से दर्जनों किसानों की शिकायत है
कि जिले में सबसे दयनीय बिबस्था नगरीय मिर्जापुर बिधुत केंद्र की है बहा 24 घटे में मात्र 3 या चार घंटे ट्रैपिंग तरीके से बिधुत सप्लाई की जा रही है
पूरा दिन रात्रि किसान बिधुत की टकटकी लगाए देख रहा है लेकिन बिधुत सप्लाई किसानों को न मिलपाने के कारण मक्का आदि की फसल सब सूख कर चौपट भई जा रही है ।
जिले के बिधुत कर्मचारी एवम अधिकरियों का कोई ध्यान नही है
जबकि सबसे अधिक हालात खराब मिर्जापुर के है यहां से ग्राम दीप पुर रोशननगर फीडर के सबसे बद से बदतर हालात है ।
किसान बिधुत के अभाव में सिंचाई न कारपाने के कारण फसल चोपट भई जा रही है
मिर्जा पुर बिधुत केंद्र के अंतर्गत आने बाले किसानों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व उर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा से मांग कर रहे है
कि अबिलम्ब विधुत सुचारू कराई जाए जिससे किसानों का मुंह का निभा बच सके।
किसानों ने बिधुत कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र मिर्जापुर नगरिया की विधुत सप्लाई विवस्था अबिलम्ब दुरुस्त नही कराई तो 1 दर्जन से अधिक किसान माननीय मुख्य मंत्री से भेंट करेगे।