
एटा ~ जनपदीय पुलिस की लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों हुईं गौकशी की दो घटनाओं में वांछित दो शातिर गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आज दिनांक 19.05.2023 को थाना मलावन पुलिस द्वारा आसपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान बागवाला की ओर से आते एक बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों लोग बाइक को तेज गति से चलाकर सकीट की ओर भाग गए। थाना मलावन पुलिस द्वारा तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष, थाना सकीट पुलिस, एवं उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, इस सूचना पर थाना सकीट पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जाने लगी तभी बावली नहर की पटरी के पास जीप की रोशनी देख झाड़ियों में से निकलकर कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में *अभियुक्त सलमान उर्फ इबरार पुत्र सोनपाल निवासी मो. बंजारा, नदरई, कासगंज उम्र करीब 25 वर्ष* बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग में *थाना सकीट में तैनात आरक्षी राहुल चौधरी पीएनओ 182231328* घायल हो गए। साथ ही मौके से भागे *अभियुक्त नाजिम पुत्र मतबूल अली निवासी मो. जैदपुर खड्डा कालोनी, न्यू दिल्ली उम्र करीब 26 वर्ष को काम्बिंग कर समय करीब प्रातः 03.42 पर गिरफ्तार किया गया है।* घायल आरक्षी तथा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। *अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस (नाल में फसें हुए 315 बोर), 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मो0सा0 एच एस डीलक्स बिना नम्बर बरामद हुई है।* *प्रारंभिक पूछताछ* में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ जनपद में दिनांक 01/02.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखमीपुर में गोकशी की दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में संबंधित जनपदों से जानकारी की जा रही है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।*