
कासगंज,प्रेम प्रसंग के चलते पैट्रोल छिड़ककर आग लगाई , प्रेमिका की मौत , प्रेमी की हालत गंभीर।
थाना पटियाली के अन्तर्गत थानेगांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह ०४बजे जलती हुई अवस्था में लड़की अपनी मां के पास पहुंची , बताया जाता है कि कि गांव की एक लड़की जिसका पडौस के ही सजातीय नीरज पुत्र राधेश्याम से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन घर वाले लड़की की शादी की कहीं और बात कर आए थे जिसके चलते लड़की और नीरज पुत्र राधेश्याम ने पैट्रोल छिड़ककर आग लगा ली जिसे अस्सी प्रतिशत से ज्यादा जली हुई अवस्था में मेडिकल कालेज भेजा गया जहां पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी मौत हो जाना बताया जाता है, बताया ये भी जाता है कि नीरज को भी ८०प्रतिशत जली हुई अवस्था में सैफ ई मेडीकल कॉलेज भेजा गया है जहां समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है, लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की नाबालिग थी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी बताई जाती है।