
कासगंज,आटो रिक्शा में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह की सदस्य दो महिलाओं सहित एक युवक गिरफ्तार। सोने , चांदी के आभूषण सहित ,५०० रुपए नकद बरामद।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में अमांपुर पुलिस द्वारा एम पी इन्टर कालेज के सामने बीनपुर कला रोड से १. शकुन्तला पत्नी संजू उर्फ विशाल उम्र लगभग तीस वर्ष २.चांदनी उर्फ चंदा पुत्री रामवीर , उम्र २०वर्ष, ३.सतीश पुत्र फूल सिंह उम्र २२ वर्ष सभी निवासी ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जिला एटा को चार चूड़ी , एक जंजीर , तीन अंगूठी सोने , की पीली धातु , एक चांदी का गुच्छा एक करधनी चांदी की सफेद धातु और पांच सो रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
डॉ विनय शौनक कासगंज।