लखनऊ ब्रेकिंग
सरे राह लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट , चोरी / स्नैचिंग करने वाले दो शातिर अभियुक्तो को ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ठाकुरगंज पुलिस एवं डीसीपी पश्चिमी की सर्विलांस टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
अभियुक्त दीपक सिंह , अंकित यादव के साथ लूट के 13 मोबाइल एवं घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी की गयी बरामद।
डीसीपी वेस्ट राहुल राज , एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा , एसीपी चौक सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन में काम कर रहे स्वागतम ठाकुरगंज विकास राय को मिली बड़ी सफलता।
राह चलते लोगों के मोबाइल लूटने वाले दो शातिर अभियुक्त थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा किए गए गिरफ्तार।
इस गिरफ्तारी में आम्रपाली चौकी इंचार्ज जितेंद्र दीक्षित , उ0नि0 रजत कटियार , उ0नि0 कुलदीप यादव , हे0 का0 अभिषेक हेड , का0 गोपाल गिरी हे0 का0 विनय सिंह सर्विलांस सेल डीसीपी पश्चिम , हे0 का0 उदय प्रकाश यादव , का0 नाहर सिंह , का0 शिवम सिंह , का0 आशीष सर्विलांस सेल डीसीपी पश्चिम की गिरफ्तारी में रही अहम भूमिका।
लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है ठाकुरगंज पुलिस।