छात्रा को अगवा कर रेप ! बदहवास हालत में घर पहुंची पीड़िता हुई बेहोश,आरोपी की तलाश में रोड के सीसीटीवी खगाल रही पुलिस

यूपी ( कौशांबी): छात्रा को अगवा कर रेप ! बदहवास हालत में घर पहुंची पीड़िता हुई बेहोश,आरोपी की तलाश में रोड के सीसीटीवी खगाल रही पुलिस

कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र में स्कूल से घर जा रही कक्षा 7 की छात्रा को अगवा कर रेप की वारदात सामने आई है। बृहस्पतिवार की दोपहर 1 बजे पीड़ित घर के दरवाजे पर पहुंचकर बेहोश हो गई। पीड़ित खून से लथपथ थी। परिजन उसकी हालत देख सहम गए। थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित से बयान लेकर वारदात की तहकीकात शुरू कर दी है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 7वीं की छात्रा दोपहर स्कूल बंद होने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। कॉलेज से150 मीटर की दूरी पर उसे बाइक सवार युवक ने छात्रा को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। छात्रा के बाइक पर बैठते ही आरोपी युवक उसे लेकर दूसरी दिशा में सुनसान जंगल की ओर तेजी से निकल गया। पीड़ित का मुंह दबाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रा के बेहोश होने पर आरोपी उसे वहीं छोड़ फरार हो गए।

होश में आने पर पीड़ित अपने घर किसी तरह पहुंची। घर के बाहर पहुंचते ही पीड़ित खुद को संभाल नहीं सकी और दरवाजे पर बेहोश हो गई। बेटी को बेसुध देख परिवार का कलेजा बैठ गया। पीड़ित खून से लथपथ थी। अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना देकर पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से सबूत एकत्रित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक छात्रा से रेप की वारदात सामने आई है। प्रकरण में पीड़िता के बयान के आधार पर जांच शुरू कराई गई है। रास्ते के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks