पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस व पुरानी पेंशन बहाली रथ का स्वागत करेंगे केंद्रीय व राज्य कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस व पुरानी पेंशन बहाली रथ का स्वागत करेंगे केंद्रीय व राज्य कर्मचारी।

वाराणसी 18 मई 2023 ।पुरानी पेंशन वापसी को लेकर अब कर्मचारी आर पार की लड़ाई का आंदोलन करेंगे इसके लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच द्वारा उत्तर प्रदेश में पेंशन रथ यात्रा शुरू कर दी गई है जिसके राष्ट्रीय संयोजक रेलवे मेंस यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कानपुर से 16 मई को झंडी दिखाकर रवाना किया ।यह जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि मंच द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कर्मचारी संगठन एवं राज्य कर्मचारी संगठन मिलकर 21 मई को मशाल जुलूस निकालेंगे यह जुलूस वाराणसी में रेलवे स्टेशन कैंट परिसर से इंग्लिशिया लाइन होते हुए भारत माता मंदिर तक आकर एक संक्षिप्त सभा में परिवर्तित हो जाएगा, जहां सभी सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारी गण सभा को संबोधित करेंगे यह निर्णय आज दिनांक 18 मई को कोषागार कार्यालय परिसर के निकट केंद्रीय और राज्य कर्मचारी संगठन के संयुक्त बैठक में लिया गया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 24 मई को सायं 5 बजे पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा जनपद चंदौली से वाराणसी सीमा में प्रवेश करेगी उसका स्वागत करने के लिए सभी कर्मचारी चाहे वह केंद्र के हो या राज्य के सभी राजघाट पुल के पास स्वागत करेंगे और दोपहिया व चार पहिया वाहन से गोलगड्डा चौकाघाट अंधरापूल रोडवेज होते हुए लहरतारा से माल गोदाम की ओर होते हुए आरएमएस कार्यालय के पास एक सभा करेंगे। जहां रथयात्रा में बैठे वरिष्ठ पदाधिकारी जो लखनऊ से चलकर जगह-जगह संबोधित कर रहे हैं उनके द्वारा संबोधन किया जाएगा आज की बैठक में कर्मचारियों के मसीहा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक महामंत्री स्वर्गीय बी एन सिंह जी की 24 वी पुण्यतिथि मनाई गई और उनके कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि बाबू बीएन सिंह जी की संघर्षों का परिणाम रहा कि आज राज्य कर्मचारियों को बहुत सी सारी सुविधाएं मिल रही है जो वर्तमान सरकार द्वारा एक-एक करके कर्मचारियों से दूर किया जा रहा है रोष प्रकट किया ।बैठक में की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव व संचालन जिला मंत्री श्याम राज यादव यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि 21 मई को रविवार होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी रेलवे स्टेशन परिसर में एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और भारत माता मंदिर तक आएंगे बैठक को एनआरएमयू के मंडल मंत्री श्री सुनील सिंह ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में अच्छी खासी भीड़ में हमारे रेलवे के कर्मचारी सम्मिलित होंगे साथ ही केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के महामंत्री सुभाष शाह ने कहा की मशाल जुलूस में आयकर विभाग खादी ग्राम उद्योग बोर्ड सेवानिवृत्त सैनिक संगठन रेल डाक सेवा के कर्मचारी सम्मिलित होंगे ।बैठक में पेंशनर कल्याण संस्था के अध्यक्ष एस डी मिश्रा ने बताया कि मशाल जुलूस में और रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे क्योंकि पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा है इसे नए कर्मचारियों से नहीं छीना जा सकता इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़ेगी दी जाएगी । बैठक के अंत में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने उपस्थित समस्त संगठनों के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में सर्वश्री महिमादत्त द्विवेदी दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मंडल मंत्री सुभाष सिंह अवध नारायण पांडे जिला मंत्री पेंशनर्स कल्याण संस्था प्रेमचंद गुप्ता रामचंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ दिनेश सिंह अध्यक्ष विकास भवन कार्णिक संघ सुधांशु कुमार सिंह संप्रेक्षक प्रमोद श्रीवास्तव महेश श्रीवास्तव विष्णु गुप्ता बृजेश सिंह चौधरी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव अजीत हरेंद्र यादव अवधेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks