अब हर बार बोर्ड बैठक होगी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – नगर पालिका परिषद एटा में अब हर बार बोर्ड बैठक होगी। क्योंकि इस बार पालिका बोर्ड में पालिकाध्यक्ष सहित 14 सदस्य भाजपा के ही निर्वाचित हुए हैं, जो कि बैठकों में सदस्यों का कोरम पूरे करने के लिए पर्याप्त हैं।
नगर पालिका परिषद एटा में इस बार पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता सहित वार्ड संख्या 06, 07, 08, 11, 14, 16, 17, 18, 19, 22, 23, 24 एवं 25 में सत्ता पक्ष भाजपा के सदस्य ही निर्वाचित हुए है। कुल 26 सदस्यों की नगर पालिका में बोर्ड बैठक सहित अन्य वित्तीय कार्यों पर प्रस्ताव देने के लिए पालिकाध्यक्ष सहित आठे यानी 13 सभासदों की सहमति होना जरुरी होता है, और इतने सभासदों से बोर्ड बैठक में सदस्यों का कोरम भी पूरा हो जाता है, जिससे कोई भी बैठक निर्वाध पास हो जाती है। यानी इस बार शहर में होने वाले विकास कार्यों के लिए पालिका में होने वाली सभी बैठकें केवल भाजपा के सदस्यों के माध्यम से ही पूर्ण हो सकती है। प्रस्ताव भेजने के लिए अन्य दलों से निर्वाचित हुए सभासद अगर बैठक में प्रतिभाग नहीं करते है तब भी बैठक में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।