
शमशाबाद आगरा के स्कूल का शिक्षक छात्राओं से करता था ‘गंदी बात’, अश्लील हरकतों से परेशान होकर 35 छात्राओं ने छोड़ दिया था स्कूल। छात्राओं की डीएम तथा कमिश्नर से मुलाकात करा कर पूरी दास्तां बताई। जिसके बाद कमिश्नर साहब के आदेश पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध धारा 323, 354, 506 तथा पॉक्सो 7,8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।