*#Lucknow….* *नसीमुद्दीन सिद्दीकी की विधान परिषद सदस्यता रद्द* *कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा ने की थी अपील* *◾विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने सुनाया फैसला* *◾22 फरवरी 2018 से नसीमुद्दीन की विधान परिषद सदस्यता अयोग्य घोषित की* ◾नसीमुद्दीन सिद्दीकी 23 जनवरी 2015 को बीएसपी से एमएलसी के तौर पर निर्वाचित हुए थे ◾बीच में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 22 फरवरी 2018 को कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली थी ◾बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद में नेता सुनील चित्तौड़ ने दाखिल की थी याचिका ◾बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी ◾बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी की विधान परिषद सदस्यता रद्द कर दी गई है। उन्हें 22 फरवरी 2018 से अयोग्य घोषित किया गया है। बता दें कि उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद बसपा ने दल बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए विधान परिषद के सभापति से अपील की थी।