छोटे भाई के ससुरालीजनों से विवाद में होमगार्ड सर्वेंद्र के हाथ में लगी गोली

* एटा – थाना अवागढ़ के कस्वा गदेशरा में होमगार्ड सर्वेंद्र के चचेरे छोटे भाई सोनू के ससुरालीजनों से विवाद के चलते होमगार्ड सर्वेंद्र के हाथ में गोली लगी जिसकी सूचना थाना अवागढ़ पुलिस को मिली पुलिस जांच में पता चला कि सर्वेंद्र के चचेरे छोटे भाई के ससुरालीजनों से विवाद में होमगार्ड सर्वेंद्र के हाथ में गोली लगी हैं । होमगार्ड सर्वेंद्र वर्तमान में थाना कोतवाली नगर एटा पर तैनात हैं। थाना स्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। होमगार्ड सर्वेंद्र के हाथ में गोली लगने की घटना के संबंध अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा दी गई बाइट।*