एन ई आर ग्राउंड लहरतारा में राय स्पोर्ट्स पूर्वांचल क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया

आज दिनांक 16 5 2023 को एन ई आर ग्राउंड लहरतारा में अवधूत बाबा सिद्धार्थ गौतम राम सेवा न्यास के तत्वाधान में राय स्पोर्ट्स पूर्वांचल क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया
फाइनल मैच के उपरांत प्राइज डिसटीब्यूशन किया गया जिस के मुख्य अतिथि माननीय श्री विपिन सिंह समाजसेवी विशिष्ट अतिथि माननीय अतुल सिंह भूतपूर्व क्रिकेटर एवं संजय सिंह जी रहे इस अवसर पर बनारस शहर के सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से प्रमोद राय संजय गोस्वामी उदय राज शर्मा डॉ धीरज सिंह एवं नीरज सिंह प्रवीण राय आदि उपस्थित रहे
फाइनल मैच अंडर फोर्टीन के लिए सैदपुर वर्सेस राय स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें सैदपुर विजेता रही टॉस जीतकर 20 ओवर के निर्धारित मैच में राय स्पोर्ट्स के बच्चों ने 91 रन 7 विकेट पर बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन निखिल 36 जेडी 28 सैदपुर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अरुण दो और कृष्णा ने दो विकेट लिया बाद में बल्लेबाजी करने उतरी अजंता क्रिकेट सैदपुर ने 12.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर जीत लिया जिस में सर्वाधिक रन आवेश 28 विक्की 20 था राय स्पोर्ट्स की तरफ से अलहाजा ने दो विकेट लिए इस प्रकार 7 विकेट से अजंता क्रिकेट क्लब सैदपुर विजेता रही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विक्की को दिया गया जिन्होंने 20 रन एक विकेट लिया
आज का दूसरा मैच फाइनल
मिडवे क्रिकेट क्लब वर्सेस जेसीसी फूलपुर के बीच खेला गयामिडवे क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 और के निर्धारित मैच में 132 रन का स्कोर बनाया जिस में सर्वाधिक रन दीपू 30 आदर्श 37 रन बना पाए जेसीसी सैदपुर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सूरज 3 आदर्श दो यश ने दो विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जेसीसी फूलपुर की टीम 20 ओवर की समाप्ति पर 118 रन 9 विकेट पर बना पाई
मैन आफ द सीरिज मिड डे क्रिकेट क्लब के रोशन को दिया गया बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड जय पब्लिक स्कूल के यश को दिया गया जूनियर क्रिकेट अंडर फोर्टीन में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सैदपुर के अजंता क्रिकेट क्लब के विक्की को दिया गया
मैच के उपरांत आयोजक सचिव सरोज राय ने अतिथियों का धन्यवाद किया