बुनकर एकता मंच के पधाधिकारियो ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्रक दिया

बुनकर एकता मंच के पधाधिकारियो ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्रक दिया।

वाराणसी आज बुनकरों की फ्लैट रेट बिजली को लेकर बुनकर एकता जागरूक मंच के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जाकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र कार्यालय में देकर प्रधान मंत्री को भेजने के लिए हम बुनकरों ने दिया। इस मौके पर कार्यालय हेड पाठक ने कहा की बुनकरों की ये फ्लैट फ्लैट रेट बिजली की रेट कम करने की मांग को मा0 प्रधान मंत्री जी को भेज दिया जायेगा। इस मौके पर बुनकर एकता जागरूक मंच के सचिव हाजी ओकास अंसारी ने बताया की पूरे उत्तर प्रदेश का बुनकर समाज बिजली की बढ़ी हुई फ्लैट रेट की जो नई शासना आदेश आया है उसे डर और सहम गया है मंदी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है पावरलूम चल नही रहे है और जहा प्रति लूम 75 रुपए के हिसाब से बिजली का बिल जमा करना पड़ता था वो बढ़ा कर सरकार ने 400 रुपए साथ में टैक्स अलग से और इतना पैसा बुनकर दे ही नही पाएगा जब की मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा था की बुनकरों को जो 2006 से फ्लैट रेट बिजली मिल रही थी हमारी सरकार उससे सस्ती और अच्छी बिजली बुनकरों को देगी पर न जाने क्यू फ्लैट रेट इतना ज्यादा बढ़ गया। जब की किसानों की तर्ज पर बुनकरों को बिजली में सब्सिडी के तहत ही फ्लैट रेट बिजली मिल रही थी और अब तो किसान भाईयो को सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिल रही है। और हम बुनकरों को कई गुना ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ रहा है अगर यही हाल रहा तो सारे पावरलूम बंद हो जाएंगे सारे बुनकर जिसमे हिंदू भाई और मुस्लिम भाइयों की बराबर की भागीदारी है सब बेरोजगार हो जायेंगे। इस लिए हम सब बुनकरों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी से गुहार लगाई है की बिजली की जो नई फ्लैट रेट का शासना आदेश आया है उसे रद्द कर वही पुरानी 2006 की फ्लैट रेट व्यवस्था को लागू कराए पूरा बुनकर समाज प्रधान मंत्री जी का का ऋणी रहेगा। इस मौके पर बिस्मिल्ला अंसारी ने कहा की बढ़ी हुई रेट की वसूली आई डी एच कज्जाकपुरा फीडर के अधिकारी और कर्मचारी जबरन वसूली कर रहे है एक महीना भी नही बीत रहा है बुनकरों की बिजली काट दे रहे है और जब बुनकर बिजली विभाग में जाता है पूछने के लिए तो ये लोग बुनकरों को डरा कर अवैध वसूली कर के उनका शोषण कर रहे है बुनकर समाज कम पढ़ लिखा है जिसका फायदा ये अधिकारी उठा कर बुनकरों को प्रताड़ित कर रहे है। इस वक्त बुनकर बहुत ही गंभीर दौर से गुजर रहा है रोज बुनकरों का पलायन हो रहा है कारोबार खत्म हो गया है अब बनारस में कोई बुनकर रुकना नही चाह रहा है। आज इस मौके पर मौजूद हाजी ओकास अंसारी इदरीस अंसारी अब्दुल रब अंसारी बिस्मिल्ला अंसारी जमाल लालू यासीन लड्डू आदि लोग मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks