वाराणसी से जाने वाले सभी हज यात्रियों को अब लखनऊ से सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट से मदीना शरीफ भेजा जाएगा

वाराणसी से जाने वाले सभी हज यात्रियों को अब लखनऊ से सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट से मदीना शरीफ भेजा जाएगा।
हज ट्रेनर अदनान खान।

वाराणसी आज दि0 16/05/23 को रेवड़ी तालाब मदनपुरा में
हज टीका एवम ट्रेनिंग कैंप
हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट को बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले दूसरा कैंप 16 मई मंगल को जनता सेवा सदन अस्पताल रेवड़ी तालाब मदनपुरा मे लगाया गया l
जिसमें कैंप कि शुरुवात क़ारी अब्दुल सयान् साहब ने क़ुरान पाक कि तिलावत से की इसके बाद ऑडियो वीडियो के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया जिसमे हज मे क्या दुशवारियाँ आ सकती हैं और उससे कैसे आसान बनाया जा सकता हैं इन सब बातों को दिखाया और बताया गया।
और अदनान खान ने बताया कि वाराणसी से जाने वाले सभी हज यात्री को अब लखनऊ से सऊदी एयर लाइंस् की फलाईट से मदीना शरीफ़ भेजा जाएगा जिसकी संभावीत तारीख 8 जून से 19 जून है और वापसी 18 जुलाई से 2 अगस्त तक है। आज के इस मौके पर यू.पी. हज को ओर्डिनेटर जनाब अरमान अहमद साहेब, जनता सेवा अस्पताल के सेक्रेटरी जनाब बब्बुन् नसीम साहेबऔर मेडिकल विभाग् से डॉ. ए. के. पांडेय साहेब अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे आज के इस कैंप में 234 हज यात्रियों को टीका और ट्रेनिंग दी गई साथ ही पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद हाजी ज़ुबैर हाजी अहमद अली पप्पू हाजी तारिक खान हाजी अब्दुल अहद तलत अयाज़ अख्तर्,कमालू सूफियांन आसिफ इबादुदीन सोहेल पप्पू मेडिकल, आदि लोग हाजियों कि खिदमत मे लगे रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks