डीएम, एसएसपी ने शहर में भ्रमण कर लिया जायजा
शांति नगर में भ्रमण कर डीएम, एसएसपी ने चिकित्सीय परीक्षण हेतु दिए निर्देश
एटा। शहर के मोहल्ला शांति नगर में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद डीएम सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने शांति नगर में भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मेडीकल टीम को हिदायत दी कि पाॅजिटिव व्यक्ति के घर से 250 मीटर की परिधि में घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। परीक्षण के दौरान जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिले उसका जिला चिकित्सालय में बेहतर उपचार होना चाहिए।
डीएम, एसएसपी ने इस दौरान शहर में भ्रमण कर कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान शहर के माया पैलेस चैराहे से गुजर रहे वाहनों की सघन चैकिंग कराई, साथ ही बना मास्क के चल रहे लोगों को वाहन रूकवाकर हिदायत दी, साथ ही मास्क भी वितरित किए। उन्होंने इस दौरान रोडबेज बस सहित अन्य वाहन स्वामियों को हिदायत दी कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति बस मंे बैठना नही चाहिए।