रजनी शर्मा समाज सेविका ने 50 लड़कियों को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाकर किया समाज मे हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक

रजनी शर्मा प्रमुख समाज सेविका (पत्नी)पत्नी महान अतुल शर्मा संकठा देवी मंदिर महंत मदर्स डे के उपलक्ष में बेटियों को जागरूक करने के लिए आर्य महिला पीजी कॉलेज की 50 लड़कियों को द केरला स्टोरी फिल्म पीडीआर मॉल लक्सा मे दिखाई
फिल्म दिखाने का उद्देश्य लड़कियों को समाज में हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक करना है रजनी शर्मा ने बताया कि महिलाओं को कैसे बहला-फुसलाकर उन्हें रास्ते से भटका या जाता है महिलाएं इनके प्रति सतर्क रहें और अपनी रक्षा स्वयं करें छात्राओं में खुशी ममता गुप्ता पूनम तिवारी निशा पढ़ना सुचिता प्रियंका आदि कई छात्राएं उपस्थित रहीं