
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली के एक मात्र नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर 834 वोटो से चुनाव जीत गया था, इसके बावजूद प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजई घोषित कर दिया। इसके बाद किन्नरों ने अपने तरीके से रि-काउंटिंग कराई, जिसमें सोनू किन्नर 440 वोट से विजई घोषित किया गया।
यह जनादेश बहुत कुछ कहता है।