लगभग 04 लाख के डोडा पोस्त सहित 06 अवैध मादक पदार्थ तस्कर किये गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उच्चाधिकारियों के नेतृव में थानां नई मंडी पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगा रही लगाम
नई मंडी थाना प्रभारी योगेश शर्मा के द्वारा बेहतरीन गुड वर्क अंजाम देते हुए गुड वर्क को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है कि इंस्पेक्टर योगेश शर्मा एक जुझारू एवं महंती तथा तेजतरार के रूप में अपनी पहचान रखते हैं तथा कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ काम करते हैं तथा अनावश्यक दबाव बर्दाश्त नहीं करते हैं
तथा इनकी कार्यशैली की अलग ही प्रशंसा होती है
इसी क्रम में आज इन्होंने अपराधियों पर भारी पड़ते हुए एक अच्छा वर्क अंजाम दिया है
आज थानां नई मंडी पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान 06 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को ए टू जेड तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण अवैध मादक पदार्थ को लाकर फुटकर में बेचने का कार्य करते थे।
नई मंडी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम आकाश धोबी पुत्र वेदपाल निवासी आवास विकास थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, प्रवीन अग्रवाल पुत्र बारुमल निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, चीनू पुत्र सुशील कुमार निवासी साउथ भोपा रोड थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर,ब्रह्मा सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर,दीपक पुत्र सतीश गर्ग निवासी रोहाना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, प्रवीन कश्यप पुत्र गोवर्धन कश्यप निवासी ज्वाला गढ थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी- साउथ भोपा रोड थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से मादक पदार्थ डोडा पोस्त 200 किलोग्राम (कीमत करीब 04 लाख रुपये, 01 कांटा व तोलने के लिए बाट(01,02,10 किलोग्राम के), 01 छोटा हाथी ट्रक नम्बर- UP 12 BT 0115 भी बरामद किया हैं।
