
एटा ! मुख्यालय नगर पालिका परिषद क्षेत्र के चौराहा बली मुहम्मद से होली मुहल्ला जाने वाले मार्ग ( बजरिया ) में मुख्य सडक के मध्य सीवर टैंक लीकेज हो जाने से निकल रहे गंदे बदबूदार पानी से इस भीषण गर्मी में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंकाऐ बलवती हो रही है ! बताया जाता है कि पिछले दो सप्ताह से सीवर टैंक के लीकेज से सडक गंदे पानी से भरकर तालाब का रूप धारण कर लेती है ! आस पास के दुकानदारों एवं मुहल्ले के निवासियों की दुर्गंध के चलते बहुत हालात खराब है ! उक्त क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी एवं नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है !