दुखद सूचना ……
वरिष्ठ पत्रकार बच्चन माहेश्वरी का निधन पत्रकार जगत में शोक की लहर

कासगंज। जनपद कासगंज के वरिष्ठ पत्रकार बच्चन माहेश्वरी का रविवार को आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि काफी लम्बे समय से स्वास्थ खराब चल रहा था।रविवार को लक्ष्मीगंज स्थित अपने आवास पर अन्तिम सास ली। आपको बता देकि श्री माहेश्वरी जी ने वीर अर्जून समाचार पत्र के साथ कई समाचार पत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर सेवाये की है। और परिवहन खोज समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक भी थे । उपजा संगठन में पत्रकारों के हित के लिए कई वर्ष संघर्ष किया है, उनके निधन की सूचना जैसे ही शोसल मीडिया पर आयी। पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गयी।