बिजनौर
बिजली कनेक्शन काटने पहुंची अवर अभियंता को मारी गोली

क्षेत्र के गांव बिलासपुर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने टीम पर गोली चला दी। गोली अवर अभियंता दीपक राजपूत के पैर में जा लगी। गोली लगने से घायल अवर अभियंता का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे नजीबाबाद डिवीजन के एसडीओ के नेतृत्व में तिमारपुर बिजलीघर की टीम मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर पहुंची। टीम ने बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की थी।