
एटा, 14 मई। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि उत्तर प्रदेश में नगर पालिका चुनाव के नतीजे आये जिसमें हिन्दुत्व का परचम लहराया जनता जनार्दन ने उक्त चुनावों से ही आगे होने वाले चुनावों की दशा और दिशा तय कर दी इसके लिए सभी जनपद वासियों का बहुत बहुत आभार कि उक्त चुनावों में बहुत सोच समझकर निर्णय लिया। मैंने पहले भी कहाँ था कि जो हिन्दू हित की बात करेगा तथा गोवंशो की रक्षा करेगा वही देश पर राज करेगा।अयोध्या मे हमारे निहत्थे कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थी उनको प्रभु राम अपने हिसाब से कलयुग में देख रहे हैं। भगवान के यहां देर है लेकिन अंधेर नहीं।
श्री चौहान ने कहाँ कि जनपद वासियों ने अपनी बुद्धि विवेक से जो निर्णय लिया उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं तथा जनपद वासियों से अपील करता हूं की आगामी चुनावों में भी वोट की चोट देकर हम सभी को विजय पताका लहराते रहना है जिससे धर्म की रक्षा हो सके तथा आतंकवाद का अंत हो सके। क्योंकि लोकतंत्र का जमाना है इसमें हम लोग वोट की चोट से ही कुछ कर सकते हैं। इसलिए हम लोगों को आगे भी बहुत सोच समझकर निर्णय लेने हैं। उक्त चुनावों में जिलाधिकारी महोदय एटा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सानिध्य में आपकी टीमो द्वारा बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराया गया इसलिए मैं प्रशासन का भी आभार व्यक्त करता हूं।