
ब्रेकिगं — सीवर टैंक हुआ लीकेज – गंदे बदबूदार पानी ने किया हाल बेहाल ======================= *** एटा जल निगम की घोर लापरवाही के चलते बली मुहम्मद चौराहै से होली मुहल्ला जाने वाले बजरिया मार्ग पर सीवर टैंक के लीकेज के कारण पिछले दो हफ्तों से सडक पर बह रहे बदबूदार गंदे पानी ने लोगों का हाल किया बेहाल ………! *** बजरिया में संचालित दुकान मालिकों व मकानों में निवास करने वाले लोगों एवं राहगीरों का लीकेज टैंकर के गंदे पानी भीषण गर्मी में हाल किया खराब ………..! *** लीकेज सीवर टैंक की इस गंभीर समस्या से मुहं फेरे खडा है जल निगम विभाग – नगर पालिका परिषद ने भी किऐ हाथ खडे – नहीं है कोई देखने वाला – भीषण गर्मी के चलते संक्रामक रोगों के फैलने का हो सकता है खतरा! *** क्षेत्रिय नागरिकों ने समस्या के तुरन्त समाधान के लिऐ नवनिर्वाचित सभासद व पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता से लगायी गुहार ……………!