एटा से भाजपा प्रत्याशी सुधा गुप्ता की 8406 मतों से भारी जीत –
दूसरे नंबर पर खिसकी सपा की मुन्नी बेगम
हवा निकल गई आंधी की राजनीत छूट गई गांधी की, तीसरे नंबर पर सिमट गई बाजीगरी

एटा। नगर पालिका परिषद एटा के अध्यक्ष पद पर भारी मतों के साथ जीत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता पत्नी पंकज गुप्ता एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने अपनी राजनैतिक कार्यकुशलता, विश्वसनीयता तथा जनहित की क्षमता से विरोधियों की चूल्हे हिला कर रख दी है। जिसकी वजह से बगावत करने वालों के होश फाख्ता है। और उन्हें अपने राजनैतिक जीवन के भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस चुनाव में श्रीमती सुधा गुप्ता भाजपा को 23242 मत प्राप्त हुए हैं,तथा सपा प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी बेगम को 14836 बोट मिले हैं, वही निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मीरा गांधी पूर्व चेयरमैन को मात्र 8406 मत प्राप्त होने पर ही संतोष करना पड़ा है। और उनके पति राकेश गांधी पूर्व चेयरमैन के विकास की आंधी पूरी तरह से भगवा लहर के दरिया मे डूब समाप्त हो गई। इसके अलावा अन्य दलीय तथा निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले मत उल्लेखनीय स्थिति में नहीं है।
बताते चलें कि एटा के नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद पर टिकट वितरण से लेकर मतदान और मतगणना तक के सफर में राजनीतिक भूचाल की स्थिति बनी हुई थी। एक और जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पक्की जीत के इरादे से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गुप्ता को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था। वहीं दूसरी ओर टिकट न मिलने पाने से आक्रोशित अन्य संभावित प्रत्याशियों की मानमनौवल भी की गई जो रूठे हुए थे। लेकिन इस चुनाव में सबसे बड़ा पेच नेतागिरी की सीर्षता (बड़े ताऊ) की पदवी को लेकर फंसा हुआ था। और वह पेच लास्ट समय तक मतदाताओं के मध्य अपना फरमान सुनाने में देरी रूपी नासूर बना रहा।
इसी दौरान कुछ जातिय परस्त मठाधीशों ने अपनी जाति को वर्तमान चुनाव में भाजपा के उच्च स्तरीय नेतृत्व के ऊपर अपेक्षित किए जाने का आरोप लगाते हुए मतदान में विरोध करने की ललकार लगाना शुरू कर दिया। जिससे पार्टी को नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक नुकसान होने का आभास होते ही, कुछ तथाकथित पार्टीजनों, समर्थकों, तथा गद्दारों के गोपनीय मकड़जाल में बुरी तरह से फसचुकीं पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता को जीत की दहलीज पर खड़ा करने की जिम्मेवारी अपने कंधों पर लेते हुए विधानसभा क्षेत्र एटा सदर के लोकप्रिय विधायक विपिन वर्मा डेविड ने अपने साथियों तथा पार्टी के प्रति वफादार कर्मठ और ईमानदार पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने का अभियान पूरे नगर में छेड़ दिया, और इसी अभियान के बल पर नगर पालिका परिषद एटा में भगवा फहराने की कामयाबी मिली है।
यह भी बताते चलें कि श्रीमती सुधा गुप्ता के पति पंकज गुप्ता एडवोकेट शहर के बेदाग ऐसे राजनैतिक चेहरे हैं जिनके जीवन में किसी भी प्रकार का आज तक कोई आरोप नहीं लग सका है। वही वह पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित अन्य बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी पूरे तन मन धन के साथ निस्वार्थ भाव से करते रहे हैं, जिससे भाजपा में उनकी साख उच्च स्तर की बनी हुई है। और इसी साख के बल तथा सदर विधायक व पार्टी के वफादार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और शहर के हजारों मतदाताओं के असीम प्यार व सहयोग से श्रीमती सुधा गुप्ता जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।
उल्लेखनीय है कि अलार्म इण्डिया न्यूज ने सुधा गुप्ता की जीत के अनुमान का खुलासा पिछली रात्रि को 12:00 बजे के बाद ही कर दिया था। जिसमें सपा प्रत्याशी मुन्नी बेगम को दूसरा नंबर दिया गया था। तथा पूर्व चेयरमैन मीरा गांधी को तीसरे दर्जे पर उल्लेखित किया गया था। जो सभी अवरोध, विरोधो को दरकिनार करते हुए अपनी वाणी पर 100%खरा उतरा है।