व्यक्तिगत नहीं संस्थागत उपलब्धि के लिए कार्य करें अध्यापक – प्रोफेसर एस सी शर्मा।

व्यक्तिगत नहीं बल्कि संस्थागत उपलब्धि के लिए कार्य करें विश्वविद्यालय के अध्यापक तब हम अपनी संस्था को अग्रणी संस्थाओं में खड़ा कर पाएंगे। यह बात प्रोफेसर एस सी शर्मा निदेशक नेक बेंगलुरु ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आइक्यूएसी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कही । प्रोफेसर शर्मा ने नेक की तैयारी हेतु निर्धारित सातों क्राइटेरियों पर बारीकी से चर्चा की। संगोष्ठी में आप बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नेक टीम के सभी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रोफेसर नीलेश पांडे एडवाइजर नेक बेंगलुरु ने शिरकत की। तथा विशिष्ट अतिथि नेक बेंगलुरु के प्रशासनिक सलाहकार प्रोफेसर एच बी चंद्रशेखर रहे। संगोष्ठी का स्वागत भाषण आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर एवं वर्मा द्वारा दिया गया ।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर त्यागी ने कहा किन नैक समाज के प्रति और अधिक जिम्मेदारी निभाने का एक माध्यम है और हमें इसे बड़ी संजीदगी से आगे बढ़ाना होगा । संगोष्ठी का संचालन प्रोफेसर रश्मि सिंह द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर बृजेश सिंह द्वारा दिया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे कुलानुशासक प्रोफेसर अमिता सिंह तथा एक्टिविटी क्लब के छात्र अश्वनी कुमार अंश सिसोदिया प्रमोद मौर्या भी उपस्थित रहे ।