भाजपा की सुधा गुप्ता ने एटा सदर तो भाजपा की ही सुनीता संदीप गुप्ता ने दर्ज करायी अलीगंज पर शानदार जीत , भाजपाईयों में हर्ष

एटा ! आज शनिवार को मुख़्यालय स्थिति मंडी समिति पर स्थानीय निकाय निर्वाचन की हुई मतगणना में जहां भाजपा से एटा सदर सीट पर कद्दावर उम्मीदवार श्रीमती सुधा गुप्ता पत्नी पंकज गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड” के कडे परिश्रम के बल पर जनता जनार्दन से आशीर्वाद लेकर पिछले दस वर्षो से काबिज गांधी परिवार को धूल चटाई तो वहीं सपा की भी सशक्त उम्मीदवार हज्जन मुन्नी बेगम को भी कडे मुकावले में पटकनी देकर एटा सदर पर भगवा परचम फहराया ! इसी तरह जिले की सुदूरवर्ती चर्चित अलीगंज नगर पालिका पर भी भाजपा की सशक्त उम्मीदवार श्रीमती सुनीता संदीप गुप्ता ने बसपा के प्रत्याशी जुनैद मियां को पराजित कर सपा के उम्मीदवार को धूल चटायी ! एटा सदर सीट पर भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती सुधा गुप्ता को जहां 23232 सर्वाधिक मत प्राप्त हुऐ तो वहीं सपा की मुन्नी बेगम कांटे के मुकावले में 14813 पर आकर सिमट गयीं तथा पिछले दस सालों से काबिज राकेश गांधी व उनकी पत्नी मीरा गांधी को 8315 मत देकर जनता ने नकार दिया ! भाजपा की श्रीमती सुधा गुप्ता ने एटा सदर पर सपा प्रत्याशी मुन्नी बेगम को लगभग 8419 मतों से शिकस्त दी ! इसी प्रकार अलीगंज से भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती सुनीता संदीप गुप्ता ने 9428 मत प्राप्त कर विजय हासिल की तथा उनके प्रतिद्ंदी बसपा उम्मीदवार जुनैद मियां का खाता 5804 पर आकर लॉक हो गया ! श्रीमती सुनीता गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय संदीप गुप्ता की धर्मपत्नी हैं जिनकी कुछ शार्प शूटरो ने अलीगढ में गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया था ! अलीगंज की जनता ने आज सुनीता गुप्ता को शानदार जीत दिलाकर स्वर्गीय संदीप गुप्ता को अपनी सच्ची श्रद्दाजंलि प्रदान की है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks