
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं ने किया खुशी जाहिर और मनाएंगे जश्न
जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू की जीत पर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब मध्य प्रदेश के अंदर भी आने वाले चुनाव के अंदर जीत मिलेगी और मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी गौरतलब है कि पिछले 70 साल से जालंधर सीट कों कांग्रेस पार्टी से छीना. कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प AAP हैं!आम आदमी पार्टी ने जिस तरह दिल्ली- पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी का सूपड़ा साफ किया हैं ठीक उसी प्रकार से आने वाले विधानसभा चुनाव में अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी कों भी हम करारी शिकस्त देंगे और प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे रानी अग्रवाल ने आगे कहा है कि आज पूरे मध्यप्रदेश के अंदर सभी कार्यकर्ता अपने अपने जिले तहसील ब्लाक और ग्राम पंचायतों में एकत्रित होकर इस लोकसभा उपचुनाव की जीत पर खुशियां मनाएंगे!