पत्रकारों का कार्य सराहनीय: एसपी
-पत्रकार सुरक्षा कवच में रहें : उपमन्यु
मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब के आह्वान पर एसपी देहात श्रीशचंद द्वारा रविवार को गोवर्धन तहसील के पत्रकारों एवं समाचार वितरकों का स्वागत कर किट भेंट की गई। इस अवसर पर एसपी देहात श्रीशचंद ने कहा कि पत्रकारों का कार्य सराहनीय है। यह कहना गलत है कि अखबारों से संक्रमण फैलता है। हम खुद अखबार पढ़ते हैं अखबारों से संक्रमण नहीं फैलता।
इस अवसर पर डीग अड्डा स्थित चन्द्रा गार्डन में रविवार को ब्रज प्रेस क्लब के आह्वान पर समाजसेवी बालकिशन अग्रवाल बांछे लाला एवं डा.रमाकान्त पांडेय, डा. अनिल गोस्वामी के विशेष सहयोग से सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों एवं समाचार वितरकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर स्प्रे, कॉटन की साफी, ग्लब्स आदि की सुरक्षा कवच किट भेंट की गई। इस अवसर पर नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि पत्रकार एवं समाचार वितरक सभी कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जो किट दी जा रही हैं इसी सुरक्षा कवच में रहें और समाजिक दूरी बनाए रखें। अफवहों को जब तक पुष्ट न कर लें तब तक सोशल मीडिया पर आगे न बढ़ायें। एसएचओ श्री भाटी ने कहा कि आज के समय में पुलिस, डाक्टर, सफाई कर्मी के साथ-साथ पत्रकारों की कार्यप्रणाली की भी समाज में सराहना हो रही है। पत्रकार साथी अपनी जिम्मेदारी से इस व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। व्यापारी नेता बांछेलाला ने कहा कि पत्रकार और पुलिसकर्मी और डाक्टर इस समय देवदूत की भूमिका में हैं, जिनके कार्य की प्रशंसा होनी चाहिए और उनका स्वागत भी होना चाहिए, जिससे समाज में अच्छा कार्य करने वालों के हौंसले बुलंद होंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी बालकिशन अग्रवाल बांछे लाला एवं डा.रमाकान्त पांडेय, डा. अनिल गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार श्याम जोशी, अनेक सिंह, गोवर्धन प्रेस क्लब अध्यक्ष परीक्षित कौशिक, डीके कौशिक, दैनिक युग जागरण व दैनिक प्रकाश के जिला प्रतिनिधि पंडित उत्तम शर्मा सोनू गर्ग, वनविहारी वैधजी, रसिक मुखिया, अमित गोस्वामी, मनोज शर्मा, गोविन्द शर्मा, कृष्णचंद दुबे, हरेकृष्णा, डी.डी. शर्मा, वीरनारायण शर्मा, कमल सिंह यदुवंशी, राजेश लवानियां, रवि कुमार, विष्णु शर्मा, खन्ना सैनी, अमित गोस्वामी, आशू कौशिक, कृष्ण मुरारी, रेखा शर्मा, किशोरी शर्मा, धर्मेन्द्र, केशवाचार्य, मोहित गोस्वामी, विजय, रामगोपाल, भारत उपाध्याय, दीनदयाल शर्मा, जगदीश शर्मा, आदि मौजूद थे।
——————