लव जिहाद अघोषित आतंकवाद का एजेंडायोगी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘लव जिहाद’ को मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा कहा है। शुक्रवार को कैबिनेट सदस्यों के साथ उन्होंने बहुप्रशंसित ़िफल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ़िफल्म ‘लव जिहाद’ जैसे षड्यंत्र के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। पूरे समाज को इस विकृति के बारे में जागरूक होना होगा।
लोकभवन में ़िफल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होने के बाद उन्होंने फिल्म के विषय और प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम के प्रयासों को साहसिक बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी सरकार हर उस विकृति के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है जो सामाजिक एकता में बाधा हो, राष्ट्रीय एकता को चुनौती देती हो तथा मानवता के लिए खतरा उत्पन्न करती हो। इसीलिए हमारी सरकार ने लव जिहाद जैसी विकृति के खिलाफ अधिनियम को पहले अध्यादेश और फिर कानून बनाकर प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया है।
द केरल स्टोरी के विरोध पर बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई और बुधवार तक जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु सरकार से भी फिल्म न दिखाए जाने पर जवाब तलब किया है। पीठ ने दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया।पीठ ने बंगाल सरकार से सवाल किया कि फिल्म को देश के बाकी हिस्सों में बिना किसी समस्या के प्रदर्शित किया जा रहा है। तो आपको क्या परेशानी है।
यूपी सरकार हर उस विकृति के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है जो सामाजिक एकता में बाधा हो तथा मानवता के लिए खतरा उत्पन्न करती हो। इसलिए हमारी सरकार धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध कानून पहले ही लागू किया है।
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री